दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
विकासखंड कोयलसा के सभागार में गुरुवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में भागीदारी पार्टी की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पंचायती राज्य मंत्री ओम प्रकाश राजभर मौजूद रहे।
उन्होने कहा कि भागीदार पार्टी और हमारी पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। हमें अपने समाज के हितों को देखते हुए एकजुट रहने की जरूरत है। हम जातियों में बांटकर हमेशा सपा लाभ उठाने का काम करती रही है। सपा केवल अपने ही जाति के हित को ध्यान में रखती है। इसलिए हमें एकजुट होकर देश व प्रदेश के सरकार को मजबूत करने की जरूरत है। सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया। साथ ही कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का सभी को लाभ पहुंचाया जा रहा है। बिना भेदभाव के सभी जातियों का सम्मान इस सरकार में किया जा रहा है। भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति ने कहा कि हमें ओमप्रकाश राजभर के साथ जुड़ने पर बड़ा गौरव महसूस हो रहा है। आगे के चुनाव में हमारी भागीदारी पार्टी पंचायती मंत्री के बैनर ताले चुनाव लड़ने का काम करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एक जुट होना होगा। अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने की जरूरत है। इस मौके पर प्रदेश सचिव रमेश चंद्र दुबे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, हरि बदन प्रजापति, सोनू सिंह, कुलदीप राजभर, अनुराग सिंह, दीपक सिंह, यश चौबे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *