

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर कर्मचारी
जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचल के दफ्तरों में रही तालाबंदी
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
जैसे जैसे लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे अधिकारी, कर्मचारी और आमजन अपनी प्रमुख मांग मनवाने के लिए आंदोलन की राह पकड़ रहे हैं। इसी क्रम में पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। दफ्तरों में ताला लटका रहा। इसकी वजह से तहसीलों में वादकारी आए और मायूस होकर चले गये।
शनिवार की सुबह से ही सरकारी कर्मचारी अपने पटल पर काम करने नहीं पहुंचे। ज्यादातर दफ्तरों का ताला तक नहीं खुला। सुबह दस बजे के बाद तक दफ्तरों का ताला नहीं खुलने पर पता चला की पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं। यहां तक की ताला खोलने वाले ही नदारत थे। उधर सरकारी दफ्तर में अपना आवश्यक कार्य कराने के लिए आए ज्यादातर लोग परेशान रहे। पूरे दिन तहसील और जिला मुख्यालय पर अधिवक्ता और बादकारी इधर उधर भटकते नजर आए।
