
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस से शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया। टीम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जहानागंज सठियांव मोड़ के पास वाहन से 235 बोतल विदेशी मदिरा बरामद की।
जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि कार्रवाई अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग, आबकारी आयुक्त के निर्देश और संयुक्त आबकारी आयुक्त गोरखपुर व उप आबकारी आयुक्त आजमगढ़ के नेतृत्व में हुई। टीम ने छापेमारी के दौरान एम्बुलेंस से चार नकली नंबर प्लेट और चंडीगढ़ निर्मित शराब पकड़ी, जिसे बिहार भेजा जा रहा था।
बरामद शराब में 10 बोतल (750 एमएल) वैलेंटाइन, 199 बोतल (750 एमएल) रॉयल स्टैग, 10 बोतल (750 एमएल) वैट 69 और 16 बोतल (750 एमएल) 100 पाइपर शामिल हैं।
टीम ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ 60/63/72 आबकारी अधिनियम समेत बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
