दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
लायंस क्लब की एक बैठक शनिवार की रात नगर के एक होटल में हुई। इसमें वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से लायन ओम प्रकाश अग्रवाल को अध्यक्ष, लायन सुनील कुमार अग्रवाल को सचिव तथा लायन रवि कुमार जायसवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इसके साथ ही लायन अशोक कुमार श्रीवास्तव को जोन चेयर पर्सन तथा लायन डॉ. भक्तवत्सल को डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन (होम्योपैथी) नामित किया गया। सभी पदाधिकारियों को विधिवत दायित्व सौंप दिए गए। अध्यक्ष चुने गए ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि संगठन द्वारा सौंपे गए दायित्व का ​निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करूंगा। साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए उनके द्वारा प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह संगठन को मजबूती करते हुए सभी सदस्यों के सहयोग से नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करूंगा।
बैठक में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम निर्णय लेते हुए यह तय किया गया कि 15 अगस्त तक लगातार पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा सके। पौधरोपण के लिए महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय परिसर एवं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे को प्राथमिकता दी जाएगी।
बैठक में लायन डॉ. निर्मल श्रीवास्तव, राकेश अग्रवाल, शशि भूषण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, अभिषेक द्विवेदी, राकेश दुबे, राजेश सिंह, गोकुल दास, नितिन गौड़, डॉ. सी. के. त्यागी, संजय डालमिया तथा रमेश जायसवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *