जीवित लौटन पहुंचा तहसील, एसडीएम से किया लिखित शिकायत

एसडीएम लालगंज ने दिया मामले की जांच करने का निर्देश

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

लालगंज।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के मोकलपुर निवासी लौटन को राजस्व अभिलेख में मृत दिखा कर दूसरों के नाम वरासत कर दिया गया। राजस्व कर्मियों की मनमानी से आए दिन जीवित लोगों को राजस्व अभिलेखों में मृत दिखाकर वरासत कर दी जा रही है। लालगंज तहसील क्षेत्र के मोकलपुर गाँव निवासी लौटन पुत्र फेरु ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी को आवेदन देकर बताया कि आवश्यक कार्य वश खतौनी की नकल लेने पर ज्ञात हुआ कि हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने खतौनी में लौटन की जगह लौटू करके हमें मृतक दिखाकर आदेश दिनांक 12/04/17 द्वारा हमारी आराजी नम्बर 415 को लल्लन व सत्यनारायण पुत्रगण लौटू अजय व विजय पुत्रगण लालजी व सुशीला पत्नी लालजी के नाम वरासत कर दिया है।जबकि मैं जिंदा हूँ तथा मेरे पास दो पुत्र हरिश्चंद्र व अनन्त तथा पत्नी कुसुम है। उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर आख्या देने हेतु आदेश किया। तहसील में आये दिन राजस्व अभिलेख में लोगों को मृत दिखाकर मनमानी लोगों के नाम वरासत करने की शिकायत प्राप्त हो रही है। उसके बाद भी राजस्व कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही न होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *