पीड़ित ने मुख्यमंत्री और पुलिस से लगाई गुहार
आजमगढ़।
बिलरियागंज थाने के महुलिया गांव निवासी जयकेश यादव पुत्र स्वामीनाथ ने रविवार को शहर कोतवाली पुलिस और मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायती पत्र दिया है। जिसमें आरोप है कि शहर कोतवाली के देवापार गांव निवासी एक व्यक्ति की जमीन बैनामा लिया है। साल 2008 में ली गयी जमीन शहर कोतवाली के हरैया गांव में स्थित है। जयकेश के उक्त जमीन पर कुछ भूमाफिया किस्म के लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं। वह लोग जमीन पर करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राली लगाकर मिट्टी पटवा रहे हैं। पीड़ित के मुताबिक जब वह मना करने के लिए पहुंचा तो मनबढ़ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगया है। पीड़ित के मुताबिक सभी मनबड़ों को राजनितिक संरक्षण भी प्राप्त है।