
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
लालगंज तहसील क्षेत्र के श्रीकांतपुर गांव की बेटी पूनम यादव ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सुंदर लाल स्मारक गौरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक गौरीशंकर यादव की पुत्री पूनम का चयन भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला (NARL), तिरुपति (आंध्र प्रदेश) में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) पद पर हुआ है। इस उपलब्धि से पूरे गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
पूनम यादव ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने पिता द्वारा संचालित सुंदर लाल स्मारक गौरी इंटर कॉलेज, श्रीकांतपुर से प्राप्त की। हाईस्कूल में उन्होंने 88 प्रतिशत, इंटरमीडिएट में 83 प्रतिशत और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भौतिकी में एमएससी 80 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की। इसके बाद जयपुर में रहकर उन्होंने GATE परीक्षा (2025) पास की, जिसने उन्हें इसरो की राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला में शोध कार्य का अवसर दिलाया।
कॉलेज प्रबंधक गौरीशंकर यादव ने कहा कि पूनम की सफलता से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा क्षेत्र गर्वित है। यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देगी।
इस मौके पर समाजसेवी होरीलाल यादव, पूर्व प्रधान अरुण कुमार यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव उर्फ डब्बू यादव, अशोक कुमार शुक्ल, दीपक राय, दिनेश विश्वकर्मा, अमरनाथ पाल और डॉ. रामसेवक कनौजिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
