
चावल की तलाश में वाराणसी होते हुए देवगांव कोतवाली पहुंची बिहार पुलिस
रिपोर्टः आशीष तिवारी
आजमगढ़।
बिहार प्रदेश के कूदरा थाना क्षेत्र से 11 सितंबर को ट्रक से उड़िसा के लिए निकला 40 टन चावल लालगंज बाजार के एक व्यापारी के यहां बेच दिया गया। इसे कयी व्यापारियों ने मिलकर पचा लिया।
गुरुवार को बिहार प्रदेश की पुलिस चावल की तलाश करते हुए पहले वाराणसी पहुंची। वहां से होते हुए देवगांव कोतवाली पहुंची। इस मामले में बिहार की पुलिस और राइस मिल के लोग कोतवाल से सहयोग के लिए संपर्क किए।
बिहार पुलिस के मुताबिक भभुआ के पास कूदरा बाजार स्थित है। जहां परसासाराम और मोहनिया के बीच स्थित कूदरा बाजार मेंबेबीलोन श्री गोपाल गोविंद राइस मिल स्थित है। कोतवाल देवगांव अनिल सिंह ने बताया की बिहार प्रदेश की पुलिस का भरपूर सहयोग किया जाएगा। उधर इतना अधिक चावल पचाने की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। हड़कंप मचा हुआ है।
