दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र के राउतमऊ गांव के रहने वाले, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के खरीबी लालचंद यादव बाबूजी को गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दिया। भव्य कार्यक्रम 16 दिसंबर 2024 को बाबूजी के पैतृक गांव राउतमऊ गांव में आयोजित किया गया था।
वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय लालचंद यादव बाबूजी की यह तृतीय पुण्यतिथि थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता उनके भतीजे अखिलेश यादव ने और संचालन संजय यादव ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामदर्शन यादव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव राम अवध यादव रहे। वक्ताओं ने स्व. बाबू लालचन्द यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहाकि वे हमेशा गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता के लिए हमेशा आगे रहते थे। सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। आम लोग उनको सम्मान से बाबूजी के नाम से पुकारते थे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बालचन्द यादव, अरुण कुमार यादव, अजीत प्रसाद यादव, सालचन्द यादव, शिवलोचन यादव, राजनारायण यादव राजू, ज्ञान प्रताप सिंह, दुर्ग विजय यादव, उमाशंकर यादव पिंटू, अतुल यादव, हरेंद्र यादव, पिंटू यादव, पूर्व प्रधान संतराज यादव, रामध्यान यादव, मगदीश यादव, सम्पत यादव, युवराज सिंह, आशुतोष दुबे व विपिन सिंह आदि मौजूद रहे। सभी ने बाबूजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *