
रिपोर्टः रागिनी
आजमगढ़।
कटरा त्रिमुहानी पर पिछले 20 वर्षों से बदहाल पड़े नाले की समस्या से आखिरकार मुहल्लेवासियों को राहत मिल गई है। सभासद मोहम्मद अफजल की पहल पर नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम मंसूर के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यों का अवलोकन किया गया और गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए गए।
स्थानीय लोगों ने इस कार्य का श्रेय सभासद व जिला योजना समिति के सदस्य मोहम्मद अफजल को दिया। लोगों का कहना था कि लंबे समय से बारिश होते ही नाले का पानी घरों में घुस जाता था। दशकों पहले सड़क के बीचों-बीच नाला बनने के कारण उसकी सफाई नहीं हो पाती थी। नतीजतन हल्की बरसात में ही जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती थी।
सभासद मोहम्मद अफजल ने इस समस्या को बार-बार नगर पालिका के सामने उठाया था। उनकी लगातार कोशिशों के बाद आखिरकार इस आमजन से जुड़े कार्य की शुरुआत हो सकी। नाला बनने से अब लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी।
इस मौके पर पिंटू शुक्ला, अरविंद कुमार चौरसिया, विष्णु सिंह पटेल, गुड्डू यादव, सुआल प्रसाद गोंड, शुभम साहू, प्रिंस श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
