निर्विरोध निर्वाचन होने से समर्थकों में हर्ष है
राकेश चतुर्वेदी
मेंहनगर।
साधन सहकारी समिति मेंहनगर का जयनाथ सिंह सभापति बने तो सुरेंद्र यादव बने उपसभापति चुने गये। इससे समर्थकों में हर्ष है।
मंगलवार को साधन सहकारी समिति का चुनाव समिति के सचिव भरत यादव की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी विशाल चंद्रा की देख रेख प्रबंध कमेटी का चुनाव शुरू हुआ। उपस्थित सदस्यों के बीच चुनाव पूर्वान्ह 11 से 12 बजे के बीच संपन्न हुआ। इस दौरान जयनाथ सिंह सभापति व सुरेंद्र यादव उपसभापति के लिए नामांकन किया। समयावधि में किसी अन्य ने नामांकन नहीं किया। अंत मे निर्वाचन अधिकारी सभापति पद लिए जयनाथ सिंह व सुरेंद्र यादव उपसभापति निर्विरोध निर्वाचित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया। इस दौरान निर्वाचित सभापति को लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत श्री सिंह ने कहा कि किसानों की समस्या के लिए कंधा से कंधा मिलाकर चलूँगा। किसानों के लिए समय -समय से खाद बीज की उपलब्धता की कमी नहीं होगी। इस मौके पर सदस्य उमेश सिंह ,शशिकला सिंह , तीर्थराज , प्रभंश पांडेय ,गणेश यादव , गहनू राम ,सुरेंद्र यादव , प्रेमा देवी ,प्रधान रामसरन वर्मा ,पथरु बाबा आदि लोग उपस्थित रहे।