दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से 7.30 लाख रुपये लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले ठग को जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी शनिवार को आजमगढ़ रोडवेज के पास से हुई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजवा दिया।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी आशीष कौशल पुत्र लालधर है। वह जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पारनकुण्डा गांव का निवासी है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चौको खुर्द गांव निवासी कैलाश ने पांच मार्च 2024 को प्रार्थना दिया था। जिसमें आरोप था कि उसके भाई रामबेलास व कमलेश पुत्र पतिराम को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर आशीष कौशल ने साल 2019 में 195000 रुपये खाते में और साल 2021 में 535000 नगद रुपये कुल 7.30 लाख रुपये लिया। नौकरी लगने पर जब रामबेलास और कमलेश ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए सचिवालय पहुंचे तो पता चला कि नौकरी के लिये दिया गया आइडी कार्ड और नियुक्ति पत्र फर्जी है। आवेदक द्वारा आशीष कौशल उपरोक्त से अपने का पैसे का मांग किया, तो आशीष ने अक्टूबर 2023 में देने को कहा, लेकिन अभी तक पैसा नहीं दिया। मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा। पुलिस केस दर्ज करके आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। शनिवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर पुलिस शनिवार को आजमगढ़ रोडवेज के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर ली। आरोपी को जेल भेजवा दिया गया।