्

दैनिक भारत न्यूज
सोनभद्र।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सोनभद्र जिले में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे, इस दौरान सीएम ने सोनभद्र जिले की 25 महिला पुलिस कर्मियों को 25 स्कूटी दिया।
मिशन शक्ति के तहत सीएम द्वारा महिला सुरक्षा, महिला सम्मान और महिला पुलिस के सशक्तिकरण को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए स्कूटी दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह स्कूटी महिला पुलिस कर्मियों को फील्ड में त्वरित, प्रभावी और सुगम प्रतिक्रिया प्रदान करने में सहायक होगी, जिससे जनपद में महिला सुरक्षा को एक नई मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में पहुंचने पर पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी सोनभद्र बी.एन. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए यहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये थे। पूरा कार्यक्रम शांति पूर्वक संपन्न हुआ।
