मिजोरम के राज्यपाल फागू चौहान के बेटे हैं विधायक रामविलास चौहान

मऊ जिले के मधुबन विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं रामविलास

दो अक्टूबर को मऊ जिले में राष्ट्रपति की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खिंचवा रहे थे फोटो

आशीष तिवारी

आजमगढ़।
सोशल मीडिया के दौर में हर छोटे बड़े कार्यक्रम को यादगार बनाते हुए उसका फोटो सोशल प्लेटफार्म पर लोड किया जा रहा है। इस काम में मंत्री, विधायक, आम कार्यकर्ता भी पीछे नहीं हैं। ज्यादातर लोगों की राजनित इसी के जरिए चमक भी रही है। इसी तरह के एक कार्यक्रम में फोटो सेशन के समय फोटो फ्रेम में आ रहे भाजपा के मंडल महामंत्री को भाजपा विधायक ने धक्का देकर भगा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से चर्चाओं का बाजार गरम है।
बता दें कि दो अक्टूबर को मऊ जिले के मधुबन विधान सभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें स्थानिय विधायक और मिजोरम के राज्यपाल फागू चौहान के बेटे रामविलास चौहान भी शामिल होने पहुंचे थे। गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद विधायक जी फोटो खिंचवाने लगे। अपने बीच विधायक को पाकर घोसी विधानसभा क्षेत्र के मंडल महामंत्री अतुल शर्मा भी फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच गये। अपने पीछे अतुल के खड़ा होने से नाराज विधायक ने उन्हे धक्का देते हुए डांटकर हटा दिया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्मों पर वायरल होने से चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *