शहर के धरमू नाला के पास किया था करोड़ों की जमीन पर प्लाटिंग
एडीए से बगैर तलपट मानचित्र लिए ही कर लिया था निर्माण
रिपोर्टः आशीष तिवारी
आजमगढ़।
विकास प्राधिकरण आजमगढ़ भू माफिया पर लगातार नकेल लगा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को शहर के धर्मू नाला के पास करोड़ों की जमीन में की गई अवैध प्लाटिंग को ढहा दिया। सुरक्षा की दृष्टि से भारी भरकम फोर्स मौजूद रही। पुलिस की मौजूदगी में भू माफिया के खिलाफ एडीए का बुल्डोजर चलने से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
एडीए सचिव के मुताबिक शहर के धर्मू नाला के पास बड़ी भूमि पर अवैध तरीके से जमीन की प्लाटिंग की गई थी। यह प्लाटिंग बाबा फरीद नामक व्यक्ति ने किया था। इस संबंध में जब विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पता चला तो 23 मई 2020 को प्राधिकरण ने मुकदमा दाखिल किया। भू माफिया बाबा फरीद को सुनवाई का पूरा अवसर दिया गया। जब वह तलपट मानचित्र नहीं दे पाया तो 10 अप्रैल 2023 को अदालत ने इस प्लाटिंग को अवैध घोषित करते हुए नहाने का निर्देश दिया। सोमवार को विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता अपने साथ बुलडोजर और भारी-भरकम शहर कोतवाली की पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे। माफिया द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग को ढहा दिया। एडीए के इस कार्यवाही से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।