रागिनी शर्मा

आजमगढ़।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को जे.डी. कार्यालय मंडल आजमगढ़ पर एक दिवसीय धरना दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अबरार अहमद ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक रामजन्म सिंह ने कहा कि “वेतन वितरण अधिनियम, पेंशन और अन्य सुविधाएं हम सभी को लंबे संघर्षों के बाद मिली थीं। यदि खोई हुई उपलब्धियों को वापस पाना है तो हमें आर-पार का आंदोलन करना होगा। जरूरत पड़ी तो मैं सबसे पहले जेल जाने को तैयार हूं।”
मंडल अध्यक्ष अबरार अहमद ने कहा कि मण्डल स्तर की समस्याओं का ज्ञापन जे.डी. मंडल को सौंप दिया गया है। यदि 10 दिन में समाधान नहीं हुआ तो संगठन जे.डी. कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेगा।
धरना स्थल पर जामवन्त निषाद, दिनेश प्रताप सिंह, रमेश चन्द्र सिंह, परमानन्द दूबे, अखिलेश द्विवेदी, मानवेन्द्र विद्यार्थी, शेर बहादुर सिंह यादव, वीरेन्द्र सिंह, अतुल सिंह, सुशील कुमार सिंह और इन्द्रजीत राम ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर लगभग 350 शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *