
लालगंज में चल रही श्रीराम कथा में उमड़ रहे श्रद्धालु
लालगंज।
स्थानीय नगर पंचायत के सिविल लाइन स्थित प्राथमिक विद्यालय लालगंज उत्तर वाली गली में शारदा भवन परिसर में आयोजक सत्यप्रिय सिंह की देख – रेख में सात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। रविवार को दूसरे दिन कथा वाचक आराधना देवी काशी ने यजमान अतुल कुमार सिंह , स्मृता सिंह व नगरवासियों के साथ आरती – पूजन के साथ श्रीराम कथा का शुभारम्भ किया। कथा वाचक आराधना देवी ने श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान के भगत , कथा प्रेमी को कोई कठिनाई नहीं होती है। विधान सभा में जनता द्वारा चुने लोग विधायक – सांसद बनकर जाते हैं , परन्तु श्रीराम कथा में भगवान द्वारा चुने लोग ही पहुंचते हैं। इन मस्तों की बस्ती में आता है कोई – कोई , रोती है सारी दुनिया गाता है कोई-कोई , शम्भू गये कुम्भज ऋषि (अगस्त ऋषि ) के यहां श्रीराम कथा सुनने , देवो के देव महादेव – सती जग जननी भवानी संग श्रीराम कथा सुनने जा रहे थे , यह राम कथा का महत्व है। जय जय राम कथा जय श्री राम कथा , जिसे श्रवण करने से सौ जनम – जनम की रेखा मिट जाती है। बिन सतसंग विवेक न होई , कौन सा रास्ता सही है कौन सा रास्ता गलत है , सतसंग से विवेक जाग जाता है। जीवन में संशय हुआ तो परिवार बिगड़ जाता है। सही बात दस बार समझाने में बात समझ में नहीं आती है , गलत बात एक बार में समझ में आ जाती है। कथा के माध्यम से यह बताया जाता है कि घर – घर मे कथा व प्रेम हो। परिवार में जैसे दूध व पानी मिलकर एक होते है अधिक व कम नही दिखाई देते है वैसे ही रहना चाहिए। चोट दीवार को लगी तो दीवार टूट जाती है , यदि चोट दिल पर लगी तो दीवार खड़ी हो जाती है।
दूसरे दिन की कथा श्रवण के समापन के बाद श्राद्धालुओं ने भगवान की आरती की। आरती के उपरान्त कथा समापन पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राममिलन पाठक गुरुजी , जिला प्रचारक अवनीश , डा. प्रदीप राय , डा. बीबी सिह , डा. देवाशीष शुक्ला , डा. मनोज प्रजापति , डा. आशीष श्रीवास्तव , दिनेश गुप्ता , सुषमा सिंह , पूर्व चेवरमैन उषा जायसवाल , रेखा सिंह , जया यादव , स्मृता सिंह , साधना सिंह , सरोज सिंह , योगिता गुप्ता , बबिता गुप्ता , सरोज सिंह , बेबी सिंह , सन्तरा , रंजना , अतुल सिंह , बृजभान सिंह , राम बिहारी गिरी , उत्कर्ष तिवारी , सन्तोष सिंह , इन्द्रपाल सिंह , आशुतोष सिंह , कृष्ण कुमार राय , प्रशान्त वर्मा , आलोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
