
बड़ा गणेश मंदिर अयोध्या परिसर में की जाएगी सोने की शिवलिंग की स्थापना
रामादल ट्रस्ट अयोध्या द्वारा लिया गया है इस प्रकार का निर्णय
125 किलो सोना से बनने वाले इस शिवलिंग की होगी तीन फीट से अधिक की ऊंचाई
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
लखनऊ।
अयोध्या में रामा दल ट्रस्ट ने सोने की शिवलिंग की स्थापना करने की घोषणा की है। रामनगरी अयोध्या में स्वर्ण शिवलिंग की स्थापना हो सकती है। इसके लिए रामा दल ट्रस्ट ने एक मनोकामना मांगी है। ट्रस्ट के लोग यह चाहते हैं कि यदि उनकी यह मनोकामना पूरी हो गई, तो सोने की शिवलिंग स्थापित की जाएगी। यह देश का पहला सोने का शिवलिंग स्थापित किया जाएगा। सरयू तट स्थित यज्ञशाला के संत ने संकल्प लिया है।
ट्रस्ट द्वारा घोषणा की गयी है कि यदि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया जाता है, तो अयोध्या में सोने की शिवलिंग की स्थापना की जाएगी। 124 किलो सोना से बनने वाले इस शिवलिंग की ऊंचाई करीब 3 फीट से अधिक होगी। ट्रस्ट के लोगों को कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर शपथ लेंगे। इसके साथ ही इस स्वर्ण शिवलिंग की स्थापना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस शिवलिंग की स्थापना अयोध्या में स्थित विशाल गणेश मंदिर शिवलिंग में स्थापित किया जाएगा। यह देश का पहला सोने से बना शिवलिंग होगा। रामलाल को साक्षी मानकर कल्कि राम ने कहा कि प्रधानमंत्री के पद पर तीसरी बार नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के साथ ही अयोध्या में स्वर्ण शिवलिंग की स्थापना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। राम लला का दर्शन करने वालों को सोने के शिवलिंग का भी दिव्य दर्शन होगा।
केदारनाथ की तर्ज पर होगी स्थापनाः
रामा दल यज्ञशाला के संत अध्यक्ष ने यह संकल्प लेते हुए बोले कि इस स्वर्ण शिवलिंग की स्थापना केदारनाथ की तर्ज पर की जाएगी। बता दें कि यह ट्रस्ट लगातार धार्मिक अनुष्ठानों में लगा रहता है।
