फूलपुर कस्बे में स्वागत से अभिभूत भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया भरोसा

आजमगढ।
लालगंज क्षेत्र के भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का गुरुवार को समाजसेवी अंशुमान जायसवाल के नेतृत्व में कस्बा फूलपुर के शंकर जी तिराहे पर जोरदार स्वागत किया गया। काफी संख्या में लोगो ने अपने जिलाध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता व व्यापारीगण मौजूद रहे।
फूलपुर कस्बा स्थित शंकर जी तिराहा पर वृहस्पतिवार को दोपहर करीब एक बजे नवनिर्वाचित लालगंज क्षेत्र के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का व्यापार मंडल व सरार्फा कमेटी ने स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर स्वागत किया। समाजसेवी अंशुमान जायसवाल ने कहा आशा है कि नए जिलाध्यक्ष सभी संगठन मर्यादाओं का पालन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। लम्बे समय से पार्टी के विभिन्न पदों पर सेवा करते हुए सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का अध्यक्ष पद पर चयन हुआ है। इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष हनुमंत सिंह, अभय सिंह लालू, गोविंद यादव, दुर्गेश अग्रहरि, विजय बहादुर विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा पुटुरु, विजय सोनकर, अजय जायसवाल, मनोज सेठ डिम्पल, राकेश विश्वकर्मा, आशीष मध्येशिया आदि लोग मजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *