
दैनिक भारत न्यूज
बिंद्राबाज़ार।
आजमगढ़ जिले के रानीपुर रजमो ग्राम पंचायत में बिंद्रा बाजार से सटे हुए पहलेपुर मार्ग पर दो डिग्री कॉलेज है। जहां पर जाने के लिए पिच रोड और एक खण्डजा मार्ग बना हुआ है। जिस पर लोगों का आवागमन है, लेकिन मार्ग इतना टूटा व कीचड़ युक्त है कि आवागमन मुश्किल से हो पता है, लोगों को कीचड़ से होकर गुजर के जाना पड़ता है , इस संदर्भ में लोगों ने कई बार स्थानीय प्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है इसके लिए उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है जिससे कि इस पर कुछ ऐसा हो सके जिससे कि आवागमन सही हो सके मुख्य रूप से लोगों ने वर्तमान व्यवस्थाओं पर कहा कि जहां सरकार दूर दराज क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं वही सुख सुविधाओं से पूरी तरह से अछूता यह ग्राम सभा विकास की बाट जोह रहा है जिसके लिए रामचंद्र ,विकास ,अरविंद ,नरेंद्र ,विनोद, दीपक, सूर्य प्रकाश, धर्मेंद्र ,आदि ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग किए हैं।
