
कार्रवाई की बजाय महिला स्वास्थकर्मी को दौड़ा रही है पुलिस
एटीएम बदलकर रूपये निकालने वाले पर नहीं हुई कार्रवाई
गंभीरपुर और साइबर क्राइम थाने में जाकर की थी शिकायत
बिंद्राबाजार (आजमगढ़ )।
गंभीरपुर थाने के रानीपुर रजमो गांव निवासी पूजा चौरसिया स्वास्थकर्मी है। छह जुलाई को बिंद्राबाजार में स्थित यूबीआई के एटीएम से रुपये निकालने गयी थी। पूजा के गोंद में उसका बेटा भी था। बेटा रुपये निकालते समय रोने लगा। ऐसे में पीछे खड़ा अधेड़ पूजा की मदद करने की बजाय उसका एटीएम बदल लिया और खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिया।
खाते से रुपये निकल जाने से पूजा काफी दुखी हुई। उसे रुपयों की सख्त आवश्यकता थी। जालसाजी का शिकार पूजा बैंक वालों की मदद से आरोपी का फूटेज और फोटो निकालकर गंभीरपुर थाने पर शिकायती पत्र दी। लेकिन पुलिस कार्रवाई की बजाय साइबर क्राइम थाना रानी की सराय भेज दिया। वहां जाने पर साइबर क्राइम वाले पल्ला झाड़ते हुए पुनः गंभीरपुर थाने पर संपर्क करने की सलाह देते हुए वापस भेज दिया। दो थानों के बीच में फंसकर ठगी का शिकार पूजा ने अब आनलाइन शिकायत किया है। साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
उधर परेशान पूजा की मनोदशा देखने के बाद क्षेत्र के लोगों में चर्चाएं तेज हो गयी हैं। लोगों की मानें तो पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पुलिस की छवि सुधारने का लगातार प्रयास किया जा रहा। इसके लिए तमाम यदि जनाएं चलाई जा रहीं हैं। वहीं कुछ लापरवाह पुलिसवाले अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं ला पा रहे हैं। पूजा चौरसिया को न्याय का इंतजार है।