
पीड़ित युवती ने दर्ज कराई अपने प्रेमी के खिलाफ घोसी थाने में केस
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने मऊ जिले के घोसी थाने में रेप, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने की धारा में केस दर्ज कराई। जिसमें मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के पिड़ऊत सिंहपुर गांव निवासी स्वतंत्र पटेल को आरोपित किया है।
पीड़ित युवती जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। युवती के मुताबिक स्वतंत्र पटेल उसके गांव में अक्सर आता था। इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा। स्वतंत्र ने युवती से शादी करने का झांसा देकर संबंध बनाने लगा। उधर काफी दिनों से चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने इंकार कर दिया। साथ ही युवती और उसके घर वालों को जान से मारने की धमकी देने लगा। प्रेमी स्वतंत्र की धमकी से भयभीत पीड़िता ने घोसी थाने में तहरीर दी। पुलिस तहरीर के मुताबिक केस दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
