
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी पर्व श्री कृष्ण गौशाला समिति पहाड़पुर, आजमगढ़ द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को भव्य रूप से मनाया जाएगा। गोपाष्टमी पर्व के संबंध में श्री कृष्ण गौशाला समिति पहाड़पुर आजमगढ़ के अध्यक्ष अनूप कुमार अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर श्री कृष्ण गौशाला समिति द्वारा हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर प्रातः 7:00 बजे से हवन का कार्यक्रम प्रारंभ होगा, तत्पश्चात गौ माता की पूजा, आरती करने के पश्चात गौ माता की परिक्रमा किए जाने की व्यवस्था की गई है। श्री कृष्ण गौशाला समिति द्वारा गौ भक्तों के लिए तुलादान की व्यवस्था भी की गई है। गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर श्री कृष्ण गौशाला के प्रांगण में श्री कृष्ण भगवान की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। कार्यक्रम सुबह 7:00 से प्रारंभ होकर दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा। सभी गौ भक्तों के लिए प्रसाद ग्रहण की भी व्यवस्था श्री कृष्ण गौशाला समिति पहाड़पुर आजमगढ़ द्वारा किया गया है। श्री अग्रवाल ने नगर के सभी गौ भक्तों से सादर अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गोपाष्टमी पर्व पर गौ माता की सेवा एवं पूजन तथा हवन मे सम्मिलित होकर कर पुण्य के भागी बने।
