दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।
लोक सभा चुनाव की तैयारी के क्रम में तीन साल से अधिक समय से जिले में तैनात रहने वाले कयी निरीक्षक और उपनिरीक्षकों को गैर जनपद भेज दिया गया है। डीआईजी/आईजी अखिलेश कुमार के आदेश के बाद एसपी अनुराग आर्य ने चार निरीक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया। साथ ही अन्य के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिन निरीक्षकों को कार्य मुक्त किया है। उनमें प्रभारी निरीक्षक सिधारी विकास चंद्र पांडेय, प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया विजय प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज नदीम अहमद फरीदी और एसओ बरदह विनय कुमार दुबे का नाम शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने अपने वाचक निरीक्षक शशि मौली पांडे को शहर कोतवाली का नए प्रभारी नियुक्त किया है। जबकि शहर कोतवाल रहे राजकुमार सिंह को मेंहनगर थाना, निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह को प्रभारी निरीक्षक सिधारी, कोतवाल जीयनपुर यादवेंद्र पांडे को प्रभारी निरीक्षक सरायमीर, थानाध्यक्ष सरायमीर विवेक पांडेय को एसओ जीयनपुर, थानाध्यक्ष मेंहनगर विनय कुमार सिंह को थानाध्यक्ष बरदह, पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक रविंद्र राय को थानाध्यक्ष अतरौलिया, एसओ मेहनाजपुर अनिल कुमार सिंह को थानाध्यक्ष दीदारगंज और मुबारकपुर थाने के बनकट चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा को एसओ मेहनाजपुर नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *