गिरफ्तार चारो आरोपी पेशेवर पशु तस्कर हैं
पूर्व में कयी बार प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं
मुखबिर की सूचना पर पुलिस इन्हे गांव के पास से गिरफ्तार की
आजमगढ़।
देवगांव कोतवाली पुलिस सोमवार को दिन में 11.15 बजे कटौली खुर्द गांव के पास छापेमारी करके गैंगेस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ली। यह सभी कहीं भागने की फिराक में थे।
कोतवाल देवगांव अनिल सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में नसीम अहमद पुत्र रियाज उर्फ नियाज, मो. आकिब पुत्र नसीम अहमद, मकसूद अहमद पुत्र नियाज अहमद, मो. शाजिद पुत्र सगीर अहमद का नाम शामिल है। यह सभी देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटौली खुर्द गांव के निवासी हैं। सभी पेशेवर पशु तस्कर हैं। पूर्व में भी कयी बार प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं। इनके आपराधिक कृत्यों को देखते हुए इन्हें गैंगेस्टर ऐक्ट के तहत निरुद्ध किया गया था। सभी आरोपी फरार चल रहे थे। इनकी तलाश की जा रही थी। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर इन्हें कटौली खुर्द गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।