दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान सदस्य अमरेंद्र नाथ सिंह एडवोकेट शुक्रवार को दीवानी कचहरी के अधिवक्ताओं से रूबरू हुए। दीवानी बार एसोसिएशन के सभागार में पहुंचने पर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव तथा मंत्री नीरज द्विवेदी ने उनका स्वागत किया। बार एसोसिएशन के नवीन सभागार में अमरेंद्र नाथ सिंह सिंह ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक की और अधिवक्ताओं की समस्याओं पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर दीवानी बार के पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, सूबेदार यादव पूर्व मंत्री अनिल कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह,राजेश कुमार सिंह पाराशर, जयप्रकाश यादव, अरुण कुमार पांडेय, विश्व दीपक श्रीवास्तव, रामदरश यादव, जीतेंद्र यादव, मानवेंद्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार पांडेय आदि बहुत से अधिवक्ता मौजूद रहे।