आशीष तिवारी/ अरुण यादव
आजमगढ़।
पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या का मुख्य अभियुक्त और प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह कुंटू गैंग के 19 सदस्यों का जोन स्तर पर पंजीकृत किया गया है। वाराणसी जोन की पुलिस अब इस गिरोह के सदस्यों की गतिविधियों पर सख्त नजर रखेगी।
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया के मुताबिक आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव निवासी ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू पुत्र स्व. रूद्र प्रताप सिंह अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपराधिक गतिविधियों से अवैध धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, मऊ, जौनपुर एवं लखनऊ में हत्या, लूट, डकैती, चोरी तथा हत्या के प्रयास व धोखाधड़ी जैंसे जघन्य अपराध करता है। इस गिरोह के समाज विरोधी क्रिया कलापों व अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियत्रंण और निगरानी के लिए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना की तरफ से रिपोर्ट भेजी गयी थी। जिसमें एसपी ने ध्रुव सिंह कुन्टू और उसके साथियों की गैंग पजीकरण के लिए 14 अक्टूबर 2024 को रिपोर्ट भेजा था। एसपी की रिपोर्ट के आधार पर कुंटू की पत्नी वंदना सिंह, के अलावा मुबारकपुर थाने के सरदारपुर गांव निवासी शिवप्रकाश पुत्र लालचन्द, जीयनपुर कोतवाली के हरई स्माइलपुर गांव निवासी वालकरन उर्फ साधु यादव पुत्र अर्जुन यादव, मनोज सिंह पुत्र रामपलट, रामकरन यादव पुत्र अर्जुन, इसी थाने के करतारपुर गांव निवासी राजेन्द्र यादव पुत्र रामसुरत यादव, छपरा सुल्तानपुर गांव निवासी सिवेश सिंह पुत्र रामबली, तरवा थाने के खुटहन गांव निवासी अभिषेक सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह, मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाने के सुतरही गांव निवासी मनोज सिंह पुत्र बालगोविन्द सिंह की गैंग सूचीबद्ध की गयी थी। इसी गैंग चार्ट में 14 दिसंबर 2024 को तरवा थाना क्षेत्र के कबूतरा गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह पुत्र रामअवध सिंह जीयनपुर कोतवाली के अतरकच्छा गांव निवासी मोहसिन उर्फ टीपू पुत्र आलमगीर, फैसल पुत्र अनवर, इसी थानेके बरडीहा गांव निवासी सरफराज पुत्र अब्दुल हई, रौनापार थाना क्षेत्र के बघावर ( ताहिरपुर ) निवासी
सुनील सिंह पुत्र स्व. तीरथ उर्फ तीर्थराज सिंह, मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाने के भदीड़ गांव निवासी मनोहर सिंह पुत्र क्लीन सिंह उर्फ विक्रम, जीयनपुर कोतवाली के आरिफपुर गांव निवासी सूर्यप्रकाश उर्फ घल्लर पुत्र लक्षिराम, जीयनपुर कोतवाली के समुद्रपुर गांव निवासी रिजवान पुत्र जुम्मन, इसी थाने के छपरा सुल्तानपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह पुत्र स्व. श्रीकान्त सिंह और सिधारी थाना क्षेत्र के धनकपुर गांव निवासी पंकज पाण्डेय पुत्र रामाश्रय पाण्डेय का नाम शामिल है। एडीजी ने बताया कि अब से इन अपराधियों के क्रिया-कलापों पर सूक्ष्म एवं पैनी दृष्टि पुलिस द्वारा रखी जाएगी।