दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
इस बार नवरात्रि पर शहरवासियों को नई सांस्कृतिक भेंट मिलने जा रही है। जिले में पहली बार गरबा नाइट का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा। आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता हुई, जिसमें समिति पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा किए।
कार्यक्रम का आयोजन a1 फोटोग्राफी, हर्ष फोटोग्राफी और हाता की महारानी समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। गरबा नाइट 27 और 28 सितंबर को डीएवी कॉलेज प्रांगण में आयोजित होगी। समिति ने बताया कि गरबा हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर है और नवरात्रि पर्व पर इसका विशेष महत्व है।
पदाधिकारियों ने कहा कि अब तक जिले में नवरात्रि पर पूजा-पंडाल और छोटे स्तर पर ही आयोजन होते रहे हैं, लेकिन इस बार लोगों को पारंपरिक गरबा का भव्य अनुभव मिलेगा। कार्यक्रम को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। टिकट की अग्रिम बिक्री शुरू हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।
समिति ने बताया कि आयोजन को आकर्षक बनाने के लिए विशेष सजावट, पारंपरिक परिधानों की थीम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी की जा रही है। इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ बाहर से आए कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। समिति का दावा है कि यह कार्यक्रम आजमगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को नया आयाम देगा।
आयोजकों ने मीडिया के माध्यम से जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। उनका कहना था कि यह आयोजन केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि सामाजिक-सांस्कृतिक ताने-बाने को मजबूत करने और नई पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ने का कार्य करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *