आग लगने से भवन की दीवारें भी दरककर हो गयीं हैं खराब

आजमगढ़।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार में गुरुवार की रात गरीबी 11:00 बजे एक व्यक्ति की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। फायर ब्रिगेड जवानों ने बाजारवासियों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाए। इस घटना में करीब लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
पीड़ित अजय कुमार नगर पंचायत कटघर लालगंज के रहने वाले हैं। इनकी लालगंज बाजार में गोला मोड़ के पास कपड़े की दुकान है। गुरुवार की रात को अजय अपनी दुकान बंद कर दिए। भवन के ऊपर परिवार के साथ रहते हैं। भोजन आदि के बाद सभी लोग सो गए। रात करीब 11:45 बजे दुकान से तेज धुआं और आग की लपटें उठने पर आसपास के लोगों को जानकारी हुई। सभी लोग शोर मचाने लगे। पुलिस और अग्निशमन दल विभाग को इसकी सूचना दी गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंच गए। सभी के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखे लाखों रुपए के समान जलकर नष्ट हो गए। आग लगने से मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। शुक्रवार को भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेते नजर आए। हर कोई उस मनहूश घड़ी को कोस रहे थे। जिस समय यह घटना घटित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *