लोगों ने अथक प्रयास कर आग पर पाया काबू
बिंद्रा बाजार।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में स्थित सत्यम इंडस्ट्रीज के सामने एक फैक्ट्री के रखे गये जनरेटर में मंगलवार को आग लग गयी। तेज धुआं और लपटें उठने पर लोगों को जानकारी हुई। आग की घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गयी। लोग भागकर मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने के प्रयास में जुट गये। लोगों के अथक प्रयास से किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका।
आग की घटना पर नियंत्रण के बाद लोग आग लगने के कारण की तलाश किए। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि जनरेटर की बैट्री में शार्ट होने की वजह से आग लगी है। बाजार के लोगों का कहना है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। उधर बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं। ऐसे में फैक्ट्री चलाने के लिए जनरेटर ही सहारा था। उसके जल जाने के बाद से फैक्ट्री बंद हो गयी है।