दैनिक भारत न्यूज

आज़मगढ़।
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना में पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय अजीत सिंह की मंगलवार को पांचवीं पुण्यतिथि मोहर सिंह के आवास मुहल्ला सैदपुर पर आयोजित की गई। इस अवसर पर गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह ने अजीत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए।
जानकारी के अनुसार, पांच वर्ष पूर्व लखनऊ में ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी। विधायक अभय सिंह ने बताया कि उनके मित्र मोहर सिंह आज भी अजीत सिंह के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
अभय सिंह ने सगड़ी से विधायक वंदना सिंह और चायल सीट से पूजा पाल का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने अपने पतियों के हत्यारों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी।
मोहर सिंह ने कहा कि जब तक वे जीवित हैं, अपने मित्र पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय अजीत सिंह के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अजीत सिंह हत्याकांड में उनकी पत्नी सहित जितने भी गवाह थे उनको डरा-धमका कर होस्टाइल करा दिया गया।
पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान मोहर सिंह और विधायक अभय सिंह ने 151 गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि 6 जनवरी 2021 को अजीत सिंह की लखनऊ के विभूति खंड में करीब दो दर्जन गोलियां मार कर हत्या की गई थी। वारदात में मोहर सिंह भी घायल हुए थे। जिसकी रिपोर्ट भी मोहर सिंह ने विभूतिखंड थाने में दर्ज कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *