
दैनिक भारत न्यूज
वाराणसी।
शुक्रवार को वाराणसी शहर में एक चौंकाने वाला मामला उजागर हुआ। जहां एंटी करप्शन टीम ने महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई तब हुई, जब सुमित्रा देवी पर दहेज उत्पीड़न के एक मामले में आरोपियों का नाम निकालने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगा। इस घटना ने पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एंटी करप्शन टीम को एक दिन पहले शिकायत मिली थी कि सुमित्रा देवी दहेज उत्पीड़न के मामले में कुछ व्यक्तियों का नाम केस से हटाने के लिए प्रति व्यक्ति निश्चित राशि की मांग कर रहीं थीं। शिकायतकर्ता ने बताया कि जिन लोगों का नाम मामले में शामिल किया गया था, उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया था। इस सूचना के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने त्वरित कार्रवाई की और एक जाल बिछाया। शुक्रवार सुबह महिला थाने में ही सुमित्रा देवी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया।
