दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
भारत-तिब्बत समन्वय संघ की आजमगढ़ इकाई ने मंगलवार को सपा सांसद धर्मेंद्र यादव को चीन के कब्जे से भारत की 40 हजार वर्ग किमी जमीन को मुक्त कराने संबंधी ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन 14 नवम्बर 1962 को भारत की संसद द्वारा पारित प्रस्ताव है कि “……. आशा और विश्वास के साथ, यह सदन हमलावर को भारत की पवित्र धरती से बाहर निकालने के भारतीय लोगों के दृढ़ संकल्प की पुष्टि करता है, भले ही संघर्ष कितना भी लंबा और कठिन क्यों न हो।” इस संकल्प का निहितार्थ है कि भारत की संसद एक एक इंच भूमि के अवैध कब्जे से हटाने और भगाने तक शांत नहीं बैठने वाली।
उक्त संसद संकल्प के 62 वर्ष बाद भी आज परिस्थिति ज्यों की त्यों है। इसे ध्यान में रखकर भारत तिब्बत समन्वय संघ ने भारत के प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रत्येक सांसद को दिया। ज्ञापन आजमगढ़ जिला इकाई के अध्यक्ष छेदी सिंह के नेतृत्व में दिया गया। जिसमें राष्ट्रीय सह-संयोजक (पर्यावरण प्रभाग) पवन कुमार तथा जिला महामंत्री शशिप्रकाश राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।