आशीष तिवारी

आजमगढ़।
ब्लाक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपने क्षेत्र में लंबित पड़ी तमाम विकास की योजनाओं को पूरा कराने के लिए धन उपलब्ध कराने की मांग किया। मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द मांग पूरा कराने का आश्वासन दिया।
ब्लाक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू की तरफ से मुख्यमंत्री को सौंपे गये मांग पत्र के मुताबिक पल्हना क्षेत्र जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जिला मुख्यालय से ब्लाक क्षेत्र काफी दूर होने से विकास के मामले में काफी पीछे है। क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद के लिए परसौली गांव में एक भव्य स्टेडियम का निर्माण होना है। इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है। निर्माण की तमाम प्रक्रिया जिला स्तर पर पूरी कराते हुए धन उपलब्ध कराने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गयी है, लेकिन उपेक्षा के चलते धन उपवब्ध नहीं हो सका है। धनाभाव के चलते निर्माण अभी तक नहीं शुरू हो सका है। स्टेडियम न बनने से क्षेत्र के उर्जावान युवाओं के सपनों पर ग्रहण सा लगा है। इसके अलावा पल्हना क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सीएम माडल कंपोजिट विद्यालय का निर्माण कराने की मांग किया, ताकि क्षेत्र के बच्चों को एक ही विद्यालय में 12 तक तमाम तकनिकी ज्ञान मिल सके।
ब्लाक प्रमुख ने मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया कि पल्हना ब्लाक का गठन करीब 22 साल पहले हुआ है, लेकिन अभी तक पल्हना ब्लाक का नाम स्वास्थ विभाग के रिकार्ड में नहीं आ सका है, ना ही तमाम उपयोगी स्वास्थ सेवाओं का क्षेत्र के लोगों को लाभ ही मिल पा रहा है। प्रमुख ने बताया कि पल्हना ब्लाक के हैबतपुर डुभांव गांव में गाटा संख्या 845 ( क ) की जमीन सुरक्षित है, लेकिन अभी तक अस्पताल का निर्माण नहीं शुरू हो सका है। इसके अलावा ब्लाक प्रमुख ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि ब्लाक पल्हना का कुछ हिस्सा मेंहनगर विधान सभा और कुछ हिस्सा लालगंज विधान सभा में पड़ता है। इन दोनों सीटों पर विपक्षी दल के विधायक हैं। इन दोनों विधायकों का विकास से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है। यही कारण है कि पल्हना ब्लाक से जाने वाली ज्यादातर सड़कों की दशा खराब हो चुकी है। तमाम सड़कें संकरी होने से लोगों को परेशानी हो रही। ऐसे में जर्जर सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण किया जाना अति आवश्यक है। ब्लाक प्रमुख के मांगों को मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *