प्रथम, द्वितिय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राएं हुई सम्मानित

जिले के अलग अलग क्षेत्र में स्थित स्कूल के छात्रों ने किया प्रतिभाग

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।

गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सोमवार को दीवानी न्यायालय के हॉल ऑफ जस्टिस में संजीव शुक्ला ने पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया।
जूनियर वर्ग के चित्रकला प्रतियोगिता में न्यू कैंब्रिज स्कूल फूलपुर की छात्र किंजल पांडेय को प्रथम पुरस्कार, क्रास बेली इंटर कॉलेज कुकुड़ीपुर की छात्रा अंजलि मौर्य, इसी विद्यालय की छात्रा दीपांशी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला के माध्यमिक वर्ग में सेंट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर की छात्रा गुनिका यादव ने प्रथम पुरस्कार, प्रतिभा निकेतन की छात्रा नंदिनी सैनी, द्वितीय पुरस्कार तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्र श्वेता गौतम ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।  निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से एसकेडी विद्यालय की छात्रा अदिति सिंह ने प्रथम पुरस्कार, वैष्णवी ने द्वितीय पुरस्कार तथा कृष्णा चौरसिया ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं माध्यमिक प्रतिभा निकेतन की सरकार रूपाली प्रजापति ने प्रथम पुरस्कार सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र वैभव मौर्य ने द्वितीय पुरस्कार तथा आराधना यादव में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि स्वच्छता अभियान में दीवानी न्यायालय के कर्मचारी सुनील मौर्या, इकरार अहमद, शमशाद अहमद, सलमान, संदीप कनौजिया तथा प्रवेश सिंह को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिला जज सतीश चंद्र द्विवेदी, जैनेंद्र कुमार पांडेय, ओमप्रकाश, राम नारायण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यशवंत कुमार सरोज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धनंजय मिश्रा, सिविल जज सीनियर डिवीजन अशोक सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह, एस पी ट्रैफिक संजय कुमार,समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसीजेएम  अनीता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *