बैंक की शाखाओं में प्रतिदिन होता है 60 करोड़ से अधिक का कारोबार

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।
बड़ोदा यूपी बैंक के कर्मचारी और अधिकारी जॉइन्ट फोरम ऑफ़ बड़ौदा यूपी बैंक यूनियन्स के आह्वाहन पर मंगलवार को हड़ताल पर रहे। बैंक की सभी यूनियनों अरबिया, बीएमएस, एआईबीइए, एआईबीओए, आईबॉक, इंटक के हड़ताल में शामिल रहने के कारण जनपद के सभी 88 शाखाओं में ताले लटके रहे। इससे लगभग 60 करोड़ का लेन देन प्रभावित हुआ। कर्मियों ने शाखाओं को बंद कर सिधारी स्थित बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना दिया।
धरने को सम्बोधित करते हुये यूनाइटेड फोरम के डिप्टी चेयरमैन सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने बैंक प्रबंधन के तानाशाही रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि भारत सरकार के दिशानिर्देशों की अवहेलना करते हुये प्रबंधन द्वारा विभिन्न कैडर मे रिक्त सैकड़ों पदो पर भर्ती नहीं की जा रही है, बैंक के 268 शाखाओं को बंद करने पर विचार किया जा रहा है। जिसको लेकर कार्मिकों में भारी असंतोष है, अगर संगठन की मांगें पूरी नहीं हुयी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल होगी और बड़ौदा गुजरात व राजस्थान बैंक मे भी आंदोलन होगा। इम्प्लाइज फ़ेडरेशन के अध्यक्ष एलके सिंह ने अनफेयर लेबर प्रैक्टिस का विरोध किया और प्रयोजक बैंक के अनुरूप समस्त सुविधाएं लागू करने, मित्रा कमेटी के अनुसार रिक्त पदों पर प्रोन्नति, सीधी भर्ती करने व प्रयोजक बैंक के अधिकारियो को वापस करने की मांग की। संचालन निशांत सिंह ने किया। इस मौके पर द्वारिका राय, रामेश्वर सिंह, अमीर अहमद,सुभाष श्रीवास्तव, आशीष तिवारी, आर डी सिंह, आलोक सिंह, सुनील प्रताप, संदीप मौर्या,आशुतोष सिंह, पियूष ठाकुर, शुभम सिंह, प्रतीक कुमार, मनीषा कुमारी इत्यादि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *