दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
विकास खंड अहरौला के बस्ती भुजबल एवं बनकट गांव के ग्रामीणों ने जल जमाव की समस्या को लेकर बूढ़नपुर तहसील में ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह एवं समाजसेवी लक्ष्मी चौबे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित को ज्ञापन सौंपा।
बस्ती भुजबल एवं बनकट गांव में जल निकासी के लिए वर्षों पूर्व एक नाला बहता था। जिस पर गांव का ही एक व्यक्ति अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिसके चलते ग्राम सभा का पानी बाधित हो गया। जल निकासी न होने से सैकड़ो बीघा जमीन में ठीक से खेती नहीं हो पा रही। जलभराव रहता है। सैकड़ो बीघा धान पानी के चलते सड़ गया। 2 वर्षों से गेहूं की बुवाई नहीं हो पा रही है। दर्जनों बार सक्षम अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी पंकज कुमार दीक्षित ने बताया कि तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच की जाएगी। जल जमाव की समस्या से शीघ्र ग्रामीणों को निजात दिलाया जाएगा। इस मौके पर योगेंद्र पाठक, राजकुमार, अशोक चौबे, राजकुमार, जयप्रकाश चौबे, उमेश चौबे, हरिकेश, परम ज्योति, रेखा, गीता, रीता, सोनम, ललित, साधना, नागेंद्र, वीरेंद्र, शैलेंद्र, सोनू, धर्मेंद्र, दुर्गा, अशोक, गल्लू चौबे, सुनील चौबे, जोगी, अवधेश, प्रबल राम, चंद्रशेखर, शंकर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *