दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया विधानसभा के देऊरपुर में अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासभा के तत्वावधान में डाक्टर रत्नप्पा कुम्हार की जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यतिथि के रूप रामविलास प्रजापति राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि हमारे समाज को सम्मान देने का काम किया। भारतीय संविधान के निर्माण में डाक्टर रत्नप्पा कुम्हार का महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही देश को आजाद कराने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम गर्व महसूस करते हैं कि ऐसे महापुरुष की आज जयंती समारोह में शामिल हुए हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता क्षेत्रीय विधायक डॉ संग्राम यादव ने कहा कि मैं आज बड़ा गौरव महसूस कर रहा हूं कि मुझे ऐसे महापुरुष के जयंती समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। उन्होंने देश व प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार किसानों और मजदूरों को लूटने का काम कर रही है। भारत कृषि प्रधान देश जब किसानों को खाद बीज उपलब्ध नहीं होगा तो देश का किसान कैसे समृद्धशाली होगा, तो देश का विकास कैसे होगा। प्रदेश अध्यक्ष अनिल प्रजापति ने कहा कि हमारे समाज के लोगों ने का देश आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया हमें संगठित होने की आवश्यकता है,.आज की सरकार हम गरीबों को अशिक्षित करने का काम कर रही। इसलिए सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है। कार्यक्रम के आयोजन मंगेश प्रजापति ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अरविन्द प्रजापति, लालचंद, सुजीत, अम्बिका, जयनाथ, हरिलाल, हौसिला प्रसाद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *