रात भर तेज ध्वनि से बजाते हैं प्रतिबंधित प्रेशर हार्न, बीच में ही टूट जाती है नींद

दिन रात के इस कोलाहल से कयी लोगों को हुई कान की बीमारी, कयी हुए ब्लडप्रेशर के शिकार

आशीष तिवारी

आजमगढ़।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान पर रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छंजलि देने के लिए पूरा अमला उमड़ पड़ा। हर जिम्मेदार लोग हाथ में झाड़ू लेकर साफ सफाई किए। साथ ही फावड़ा चलाकर घास छीले। सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक तस्वीर वायरल होनी लगी।
लेकिन इस महा अभियान को लेकर अगर किसी के चेहरे पर कोई खुशी नहीं छलकी तो वे लोग रोडवेज के आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोग रहे। खासतौर से रोडवेज से लेकर बवाली मोड़ तक के लोग काफी दुखी नजर आए। यह लोग रोडवेज बस में लगे प्रेशर हार्न को देर रात में जोर जोर से बजाने से काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि सरकारी बस चालक रात में दो बजे, तीन बजे प्रेशर हार्न बजाते रहते हैं। इससे लोगों की निंद हराम हो गयी है। लोगों के मुताबिक इस तरह के हार्न खासतौर से अनुबंधित बसों में ही लगे हुए हैं। सभी बसें डिपो परिसर से नहीं बल्कि सड़क पर खड़ी होकर सवारी भरती हैं। जिससे अक्सर जाम लगा रहता है। इस तरह के ध्वनि प्रदूषण से हम लोग काफी परेशान हैं। लोगों ने कहा कि इस तरह के प्रदूषण से छुटकारा मिलने पर ही पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का यह महा अभियान हम लोगों की नजर में सफल माना जाएगा।

बस चालकों के ठेंगे पर विभाग के मुखिया का आदेशः

रोडवेज मुहल्ले में रहने वालों को प्रेशर हार्न की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए एआरएम और आरएम तक प्रेशर हार्न हटवाने का आदेश दिया है। लेकिन बस चालकों द्वारा अभी तक किसी भी बस से प्रेशर हार्न नहीं हटवाया जा सका है। चालक रात भर सड़क पर खड़ा होकर हार्न बजाते रहते हैं। जिससे लोगों को निंद नहीं आ रही या जोर से हार्न बजाने पर नींद टूट जाती है। इसकी वजह से कयी लोगों के कान में दर्द होने लगा है। जबकि कयी लोग हार्ट के मरीज हो चुके हैं।

सिर्फ चालान काटने तक सिमटी ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाईः

यातायात नियमों का पालन कराने के नाम पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। लेकिन रोडवेज विभाग से संबद्ध ज्यादातर प्राइवेट बसों में प्रेशर हार्न लगा है। चालक निरंतर इस तरह का हार्न बजाकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। रोडवेज के पास लोगों की निंद हराम कर दिए हैं। कयी बार प्रमुख अखबारों में प्रमुखता से समस्या को उठाया भी गया, लेकिन पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और एआरटीओ विभाग के कान में जू तक नहीं रेंगा, ना ही कार्रवाई ही हो सकी।

सांसद निरहुआ के समक्ष उठी मांगः
रविवार को स्वच्छता पखवारा का शुभारंभ भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा रोडवेज परिसर में झाड़ू लगाकर किया गया। इस दौरान सांसद के समक्ष स्थानिय लोगों की समस्या और रोडवेज की दुर्व्यवस्था पर सवाल पूछा गया। क्योंकि सभी सरकारी बसें डिपो परिसर से न जाकर सड़क पर खड़ी होकर सवारी भरती हैं। इससे जाम लगता है। साथ ही अनुसाशन भी भंग होता है। सांसद ने इस मुद्दे को सीएम के समक्ष उठाकर व्यवस्था में सुधार के प्रयास का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *