दैनिक भारत न्यूज
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रदेश भर के थानों में थानाध्यक्ष के पद पर ठाकुर बिरादरी को तवज्जों देने और नियुक्त करने का आरोप लगाया। सोमवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने अखिलेश के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भ्रम न फैलाएं।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि थानों में पोस्टिंग जाति के आधार पर नहीं होती है। सपा नेता को बिना तथ्यों के आधार पर इस तरह की गलत सूचनाएं नहीं फैलानी चाहिए। डीजीपी अखिलेश यादव का नाम लिए बिना ही उन्हें कई नसीहतें भी दिया।
बता दें कि अखिलेश यादव के इस तरह के बयान के बाद पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर थानेदारों का ब्योरा सार्वजनिक किया है। हालांकि थानेदारों की जाति नहीं बताई गई है। लेकिन यह बताया गया कि सामान्य, ओबीसी और एससी-एसटी के कितने थानेदार पोस्ट किए गए हैं।