दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रण को देखते हुए बुधवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना फूलपुर तहसील क्षेत्र के चकिया गांव पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी हेलीपैड, मंच, फोटो गैलरी, सैंड आर्ट आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम ने कहा सभी तैयारी समय से पहले ही पूरा कर लेने को कहा। डीएम ने ड्यूटी में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को समय से तीन घंटा पहले ही पहुंचने को कहा। साथ ही चेतावनी दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी भी दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी से कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले रास्तों और मोड़ पर जगह-जगह साइनेज लगवाएं। उन्होंने डीसी मनरेगा से वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थल का चयन करते हुए इमरजेंसी पार्किंग की भी वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से कार्यक्रम स्थल पर शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था एवं पर्याप्त मात्रा में महिला/पुरुष मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले वाहनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए नामित नोडल अधिकारी, यूपीडा के अधिकारियों से पूर्व में ही वार्ता कर ले। पंडाल का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए समय से स्टेज तैयार कर लें तथा कलाकारों से भी समन्वय स्थापित कर समय से कार्यक्रम संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने गूगल मैप के माध्यम से सभी अधिकारियों को उनके ड्यूटी स्थल, वाहनों के आने जाने, पार्किंग स्थल, जनसभा स्थल, हेलीपैड स्थल पर तैनात रहकर अपने जिम्मेदारियां का निर्वहन करने के निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, विनोद राजभर, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *