एसपी की रिपोर्ट के आधार पर डीएम द्वारा की गयी कार्रवाई

लोक व्यवस्था को छिन्न-भिन्न कर साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

रिपोर्टः आशीष तिवारी

आजमगढ़।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की रिपोर्ट के आधार पर डीएम विशाल भारद्वाज ने निजामाबाद थाना क्षेत्र के तिग्गीपुर गांव निवासी मो. शाहआलम उर्फ शहबाज पर एनएसए लगा दिया। शनिवार को हुई इस बड़ी कार्रवाई से शौहार्द बिगाड़ने का कुचक्र रचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के मुताबिक श्रावण मास व मोहर्रम त्यौहार के दौरान 22 जुलाई 2023 को रात्रि 21.00 बजे अमित सोनकर अपने अन्य साथियों के साथ दुकान बन्द करके अपने घर जा रहा था कि साम्प्रदायिक सौहार्द भंग करने के उद्देश्य से अभियुक्त मो. शाहआलम उर्फ शहबाज पुत्र हारुन निवासी मोहल्ला तिग्गीपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ अपने अन्य साथीयों के साथ तिग्गीपुर इमाम बाड़ा के पास अमित सोनकर व उसके साथियों को योजनाबद्ध तरीके से गाड़ाबन्दी करके जान से मारने की नियत से जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये लाठी डंण्डा व पंच से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिससे त्यौहार के मध्य दो समुदायों के बीच तनाव व्याप्त हो गया था। कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी थी। जिसे सामान्य करने के लिये कस्बा निजामाबाद में लगातार 15 दिनों तक भारी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बलों का व्यवस्थापन करना पड़ा। उक्त घटना के सम्बन्ध में घायल अमित सोनकर के पिता के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना निजामाबाद में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की गयी। इस मामला में मो. शाह आलम उर्फ शहबाज समेत सात नामजद तथा 15-20 व्यक्तियों को आरोपित किया गया।
एसपी ने बताया की अभियुक्त मो. शाहआलम उर्फ शहबाज पुत्र हारुन निवासी मोहल्ला तिग्गीपुर थाना निजामाबाद को लेकर आस पास के लोगों मेन इस प्रकार भय ब्याप्त है कि लोग इसके विरुद्ध शिकायत करने से डरते हैं। जिस कारण अभियुक्त के जमानत पर छूटने पर शांति व्यवस्था पर दुष्प्रभाव पड़ने की पूर्ण संभावना के मद्देनजर थानाध्यक्ष थाना निजामाबाद की रिपोर्ट डीएम को भेजी गयी।
शनिवार को जिलाधिकारी द्वारा मो. शाहआलम उर्फ शहबाज पुत्र हारुन के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 (2) के तहत निरूद्धीकरण की कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *