निर्धारित समय पर सभी विकास कार्य को पूरा करने का दिए निर्देश
आजमगढ़।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी द्वारा एलसी इन्फ्रा, जीए बाबा, सुधाकरन इन्फ्रा, एसआईईपीएल, विक्रान्त इंजीनियरिंग, ईको प्रोजेक्शन के फेज-5 के कार्यां की प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान ट्यूबवेल, पम्पहाउस, डिस्ट्रीब्यूशन लाइन, एफएचटीसी, बाउण्ड्रीवाल एवं ओवरहेड टैंक को डीपीआर के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष खराब प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित एजेन्सी के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि उपरोक्त कार्यां को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि एजेन्सी के उक्त कार्य से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने समस्त एजेन्सी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि जिन साइटों पर कार्य प्रारम्भ है, उन प्रत्येक साइटों पर कार्यों से संबंधित साइट इंफार्मेशन बोर्ड एवं सोलर लगाना सुनिश्चित करें। डिस्ट्रीब्यूशन लाइन आदि अन्य कार्य हेतु आवश्यक हो तभी रोड की कटिंग करें एवं रोड कटिंग करते समय बैरियर अवश्य लगा लें तथा कार्य समाप्ति के उपरान्त तुरन्त कटे हुए सड़कों की मरम्मत का कार्य करा लें।
जिलाधिकारी ने समस्त एजेन्सी के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एफएचटीसी से संबंधित जो भी कार्य किये जा रहे हैं, उससे संबंधित फेजवाइज प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा महक सोशल वेलफेयर सोसायटी, ग्रामिण विकास परिषद को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिन ग्रामों में एफएचटीसी लगनी शूरू हो गई है। वहां पर ऐक्टिविटी प्रारंभ कर दें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जल निगम एवं संबंधित एजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।