गश्त के दौरान कयी क्षेत्रों में शोहदों और मनबढ़ों की हुई धुनाई

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य सोमवार की शाम को दलबल के साथ प्रमुख नगर पंचायतों में पैदल गश्त किए। साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गश्त के दौरान पुलिस वालों ने कयी सोहदों और मनबढ़ों की धुनाई किए।
नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्रों में जगह जगह मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। सभी छोटे बड़े मंदिर रंग बिरंगे झालरों के झुरमुट में झिलमिला रहे हैं। सुबह और शाम को घंटा और घड़ियाल गुंज रहा है। बाहर देश से भी लोग विजया दशमी का मेला देखने के लिए जुट रहे हैं। हर तरफ खुशहाली का माहौल है। ऐसे में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को डीएम और एसपी क्षेत्र के फूलपुर, सरायमीर, निजामाबाद कस्बे में पैदल घूमकर कानून व्यवस्था का हाल जाना। भ्रमण के दौरान दुर्गा पंडाल का निरीक्षण तथा पंडाल पर लगे पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अधिकारियों ने थाना प्रभारियों से कहा कि सभी दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात करें। किसी भी हाल में माहौल में खलल नहीं पैदा होना चाहिए। इस अवसर पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, एसपी ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित, क्षेत्र के सीओ और थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *