दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

बूढ़नपुर।
विकासखंड कोयलसा सभागार में शनिवार को ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लाक प्रमुख पूजा यादव के अध्यक्षता में की गई। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई, साथ ही पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई। खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ने अपील किया कि तय समय सीमा के अंदर ही सभी ग्राम प्रधान व सचिव सरकार की मंशा के अनुरूप लक्ष्य के सापेक्ष अपने कार्यों को पूरा करें। क्योंकि शासन की मंशा है तय समय सीमा के अंदर ही कार्य को पूरा कर के शासन को अवगत कराना है। आप लोगों के सहयोग से ही यह कार्य संभव है। अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत पंचायत भवन पर दीप उत्सव पर्व मनाया जाना है। आप लोग उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। वक्ता के क्रम में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने भी आए हुए ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी, एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह, अंकित गुप्ता, मुन्ना यादव, हरकेश, विजय दत्त पाण्डेय, जंगबहादुर सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, अनिल सिंह, हौसला प्रसाद, प्रदीप सोनी, सूर्यकेशवर्मा, सुरेश, प्रमोद, विजय दत्त पांडेय, जगदंबा दुबे, मनीष सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *