दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
रविवार को भारत स्काउट और गाइड के 32 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन श्री शंकर जी इंटर कालेज कटवा गहजी पर किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न कालेजों के कुल बीस टीमों ने सहभागिता किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह व विशिष्ट अतिथि तहसीलदार बूढनपुर अरुण वर्मा, डॉ अशोक सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर धूप दीप और माल्यार्पण कर किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना नृत्य आदि प्रतिभागी टमों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथियों ने स्काउट और गाइड के प्रतीक ध्वज का ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात स्काउट के सभी टीमों के द्वारा मार्च पास्ट पर सलामी दी गई। एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने कहा यहां मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारण वश उन्होंने मुझे अपना प्रतिनिधि बनाकर कार्यक्रम में भेजा है। कहा कि जीवन में खेल का अपना महत्व है और सभी प्रतिभागी खेल भवना से खेले। एडीएम ने कहा कि हमारे जीवन में अनुशासन एक महत्वपूर्ण बिंदु है और सफलता की सीढ़ अनुशासन से होकर निकलती है। हम अनुशासन में रहते हुए अपने लक्ष्य को निश्चित अपने सामने रखें। सफलता खुद-ब-खुद हमारे कदम चूमेगी। छात्र जीवन में एकाग्रता की जरूरत होती है। प्रतियोगिता के आयोजक गहजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ अशोक सिंह, प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि तीन दवसीय चलने वाली जिला स्काउट प्रतियोगिता के उपरांत 11 दिसंबर से इसी जगह पर तीन दिवसीय मंडलीय स्काउट और गाइड प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जो 13 दिसंबर तक चलेगा। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर दिनेश सिंह ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह, नौशाद अली सिद्दीकी, डॉ अजीत सिंह, रणवीर सिंह, राकेश चतुर्वेदी, एसबी मिश्रा, सतीश श्रीवास्तव, राजीव रंजन, प्रमोद दुबे, आदि स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *