दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
वाई पी इंटरनेशनल स्कूल नियामताबाद खैरा का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह थे। विद्यालय के डायरेक्टर शिवम् सिंह, प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह ने डीआईजी सुनील कुमार सिंह को अंग वस्त्रम, प्रतीक चिन्ह तथा माला पहनाकर सम्मानित किया।
डीआईजी ने छात्र ,छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सरस तथा मनोहारी कार्यक्रमों की सराहना की। तथा कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभिभावक की यही इच्छा होती है कि मेरा बेटा बड़ा होकर मेरा नाम करे। महान बने। छात्र छात्राओं का चरित्र निर्माण करना विद्यालयों का प्रथम कर्तव्य है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम प्रातः काल उठकर मांता पिता तथा गुरु के चरणों में सिर झुकाकर अभिवादन करते थे। प्रातः काल उठि के रघुनाथा, मातु पिता गुरु नावहिं माथा। हमें अपने माता-पिता तथा गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। अभिवादन शील ब्यक्ति की आयु विद्या यश और बल ये चार चीजें बढ़ती हैं। शिक्षा व्यक्ति के मान सम्मान को बढ़ाती है तथा उसे जीवन के सर्वोच्च पद पर आसीन करती है। विद्यालय के डायरेक्टर शिवम् सिंह, प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह तिलखरा,आरएसएस के विभाग प्रमुख उमाशंकर मिश्र, प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह, शिव नारायण सिंह, सन्तोष सिंह, सरोज कुमार, अमित गुप्ता, रतनदीप, आकाश, रीतिका मिश्र, निधि सिंह, साक्षी मिश्र, श्रेया सिंह, शिखा यादव,सोनल यादव, कृतिका शर्मा आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा आराध्य तिवारी, प्रियांशी सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *