
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में बुधवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मंडलायुक्त और डीआईजी सुनील कुमार सिंह का तेवर सख्त दिया। अधिकारी द्वैय ने किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दिया। बैठक में एसपी आजमगढ़ द्वारा चलाए गये सफल अभियान की डीआईजी ने जमकर तारिफ किया।
मंडलायुक्त विवेक ने अपर निदेशक अभियोजन आजमगढ़ मंडल को निर्देश दिया कि पास्को, एससी/एसटी, गैंगस्टर एवं अन्य धाराओं में निरूद्ध कैदियों के विरुद्ध प्रभावी पैरवी करके उन्हे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि गंभीर धाराओं में निरूद्ध कैदियों की बेल किसी भी कीमत पर न होने पाए। यदि बेल हो भी जाती है तो तत्काल ऊपर की अदालत में वाद दाखिल करें। कमिश्नर ने अपर निदेशक अभियोजन से कहा कि वादों को व्यक्तिगत देखें तथा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया जाएं।
पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने अवगत कराया कि पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने शिकंजा अभियान चलाकर बड़ी संख्या में फर्जी जमानतदारों को पकड़वाया है।फर्जी जमानतदारों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है, इससे फर्जी जमानत पर रोक भी लगेगी। डीआईजी ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि पिछले माह एवं इस माह के सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया गया है। उन्होंने बताया कि मर्डर के अधिकतम केसों में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा हाफ एनकाउंटर भी कराया गया। चेन स्नेचर पर भी प्रभावी कार्रवाई की गई है।
मंडलायुक्त ने कहा कि थानों में पड़े लावारिस वाहनों को आरटीओ कार्यालय से समन्वय स्थापित कर नीलाम कराएं। उन्होंने कहा कि जिस वाहन का कोई रिकार्ड उपलब्ध न हो तथा उसका कोई वारिस न होने की स्थिति में समाचार पत्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर नीलामी कराएं।
मंडलायुक्त ने कहा कि एनएचएआई/पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से समन्वय कर संकरी पुलिया पर लाइट एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं, जिससे जाम एवं दुर्घटना की समस्याएं खत्म हो सके। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राजस्व एवं अन्य वादों का अधिक से अधिक निस्तारण हो, इसके लिए अदालती आदेशों का तामिला कराया जाए। इसके साथ ही मंडलायुक्त ने साइबर अपराध, ई-सम्मन एवं महिला अपराधों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने आईजीआरएस पर शिकायतों के निस्तारण में आजमगढ़ एवं बलिया के प्रथम आने पर हार्दिक बधाई दी।
बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक मऊ इला मारन, एसपी ट्रैफिक एवं तीनों जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, अपर निदेशक अभियोजन आजमगढ़ मण्डल एवं अन्य संबंधित मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
