दुर्वासा धाम में हरिहरात्मक महायज्ञ में उमड़े श्रद्धालु
आजमगढ़।
दुर्वासा धाम में चल रहे हरिहरात्मक महायज्ञ के छठे दिन मौनी बाबा यज्ञशाला में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन परिक्रमा कर पुण्य अर्जित किया। ब्राह्मणों द्वारा किये जा रहे मंत्रोच्चारण और देवी देवताओं सहित दुर्वासा जी और मौनी बाबा के जयकारे की गूँज से क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। इस अवसर पर अंकित जी महाराज ने श्री रामजन्म की मनोरम कथा प्रस्तुत करते हुये कहा कि प्रभु के जन्म के अवसर पर उनके दर्शन के लिए सूर्यदेव आकर एक माह अयोध्या में खड़े ही रह गए। उस समय एक माह का एक दिन हो गया और यह मर्म क़ोई नहीं जान पाया। कथा को आगे बढ़ाते उन्होंने श्री राम विवाह की मनमोहक कथा को प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने के लिए विवश कर दिया। यज्ञकर्ता शुभम दास जी महाराज ने बताया कि 8 अगस्त को हवन और भंडारा के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।
इस मौके पर प्रेमदास जी महाराज , मुन्ना बाबा, पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन, जयप्रकाश पाण्डेय, राजनाथ पाण्डेय,बुलबुल सिंह, सुभाष श्रीवास्तव , हरिद्वार सिंह, हरिकेश चौबे, हाकिम बाबा, शिवचंद, दीपचंद आदि मौजूद थे।