
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
विकास प्राधिकरण आजमगढ़ द्वारा 12 अगस्त को कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरैया गांव में अवैध रुप से की गयी प्लानिंग को ध्वस्त करा दिया। इस दौरान भारी भरकम पुलिस फोर्स और क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

विकास प्राधिकरण आजमगढ़ द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरैया गांव जो नेशनल हाइवे अंडरपास के पास रूद्रीश राय और योगेंद्र सिंह द्वारा प्लाटिंग की गयी थी, इन दोनों लोगों का राजशाही ग्रुप के नाम से यहां बोर्ड लगा था। लेकिन इनकी तरफ से विकास प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराया गया है। विकास प्राधिकरण द्वारा सुनवाई पूरी करके चार फरवरी 2021 को ही तोड़ने का आदेश दिया गया था। जिसे कंधरापुर थाने की पुलिस के सहयोग से संपन्न कराया गया।
